Saturday , 21 April 2018
दलदल में रातभर फंसकर तड़पता-बिलखता रहा हाथी, किसी ने नहीं सुनी उसकी पुकार, फिर हुआ ये चमत्कार
ऑटो डीलर्स ने लगाई बंपर सेल, बाइक पर 20 हजार से 1.50 लाख तो कार पर 70 हजार रुपए की छूट
अगर आपको भी सुपर बाइक चलाने का शौक है, लेकिन महंगी होने के कारण आप नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है. क्योंकि कई सुपरबाइक्स ब्रांड अपनी बाइक्स पर भारी डिस्काउंट दे रही हैं, जो 1 अप्रैल 2017 से लागू होने वाली भारत स्टेज IV (BS IV) उत्सर्जन नियमों का पालन नहीं करती हैं. सुप्रीम कोर्ट ने वैसी बाइक्स जो भारत स्टेज IV उत्सर्जन नियमों का पालन नहीं करती हैं, उनपर 1 अप्रैल 2017 से बेचने और रजिस्ट्रेशन पर की समय सीमा बढ़ाने से इनकार कर दिया. इसके बाद डुकाती और ट्रायम्फ जैसी सुपरबाइक्स ब्रांड लगभग 2 लाख रुपए तक का भारी डिस्काउंट दे रहे हैं.
मुंबई में ट्रायम्फ के क्रूजर्स पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है. क्रूजर रेंज की बाइक्स जिनमें ट्राइंफ थंडरबर्ड स्टॉर्म, ट्राइंफ थंडरबर्ड एलटी और ट्राइंफ रॉकेट III शामिल हैं। इन बाइक्स पर 3 लाख रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. मुंबई ट्राइंफ डीलर्स द्वारा बीएस 3 सुपरस्पोर्ट डेटोना पर भी 1 लाख रुपये तक डिस्काउंट दिया जा रहा हैं. दिल्ली में, ट्रायम्फ की बेस्ट-सेलिंग एडवेंचर बाइक ट्रायम्फ टाइगर 800 एक्सआर पर 80,000 रुपये के डिस्काउंट की पेशकश किया जा रहा है, इसके अलावा एक्सेसरीज पर अतिरिक्त 66,000 रुपये की छूट दी जा रही है.
डुकाटी के डीलर्स भी मौजूदा स्टॉक को 31 मार्च 2017 बाहर करने के लिए भारी डिस्काउंट दे रहे हैं. डीलर्स द्वारा सबसे ज्यादा डुकाटी मॉन्स्टर 821 पर 2.7 लाख रुपये की छूट दी जा रही है. मुंबई के डीलर्स ने मॉन्स्टर 821 की कीमत 13.7 लाख रुपये से घटाकर 11 लाख रुपये कर दी है.
मुंबई में डुकाती स्क्रैम्बलर अर्बन एन्डयूरो पर भी 2.5 लाख रुपये की छूट दी जा रही है और अब यह 8.3 लाख रुपये में उपलब्ध है, जो मुंबई में पहले 10.8 लाख रुपये के ऑन रोड प्राइस पर बिक रही थी.
दिल्ली में डुकाटी डीलरशिप द्वारा डुकाटी दिआवल पर 2 लाख रुपये का भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसकी कीमत अब 15.7 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) हो गई है. डुकाती स्क्रैम्बलर अर्बन एन्डयूरो 1.7 लाख रुपये डिस्काउंट के साथ 6.8 लाख रुपये में बिक रही है. हार्ले डेविडसन अपनी सबसे पॉपुलर बाइक हार्ले डेविडसन स्ट्रीट 750 पर 30 हजार रुपये की छूट दे रही है.
सुपरबाइक ब्रांड्स के व्यापारियों का मानना है कि अधिकांश मौजूदा स्टॉक पहले ही बेची जा चुकी है, लेकिन बड़े पैमाने पर बाजार में सभी बाइक्स के साथ ऐसा नहीं है. बीएस III बाइक्स के मौजूदा स्टॉक अभी भी 6.5 लाख से अधिक हैं. डीलर अब उन बाइक्स पर भारी डिस्काउंट दे रहे हैं, जिससे पुराने स्टॉक को 31 मार्च से पहले जितना ज्यादा से ज्यादा बेचा जा सके.