Friday , 6 December 2019
रोहिणी के बेगमपुर इलाके में 20 वर्षीय युवती से कथित रेप के बाद चौथीं मंजिल से फेंका
कटिहार : दो जगह टूटा महानंदा नदी का बांध, कोसी बराज से छोड़ा गया 264505 क्यूसेक पानी
जिले में गुरुवार की शाम बीएसएफ जवान की हुई हत्या का मामला पुलिस ने सुलझा लिया है। शनिवार को पुलिस ने शक के आधार पर मृतक की पत्नी को अरेस्ट किया और कड़ाई से पूछताछ की। पत्नी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। पत्नी ने जवान की हत्या अपने पड़ोस में रहने वाले ब्वॉयफ्रेंड के साथ मिल कर करवाया था। क्योंकि जवान को उसके अवैध संबंध की जानकारी मिल गई थी।
मृतक की मां ने बताया कि बहू पार्वती पाठ पिंगुवा का एक युवक से प्रेम प्रसंग है। उसने भाड़े के अपराधियों से बेटे की हत्या करवाई है। पुलिस ने घटना के कुछ घंटे बाद ही देर रात पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने उनसे पूछताछ शुरू की।
घटना के दिन जवान अपनी मां और बेटी के साथ बाइक से जा रहा था और अपराधियों ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी। जवान शिशिर पाट पिंगुवा (44) की हत्या जंगल घाटी क्षेत्र में होने के कारण रात करीब 8.30 बजे तक शव घटनास्थल पर ही पड़ा रहा। मां और बेटी शव से लिपट रोती रही। सूचना मिलने के बाद एसपी अनीस गुप्ता और डीएसपी प्रकाश सोय मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। इस मामले में मृतक जवान की मां ने जब पुलिस के समक्ष खुलासा किया तो हर कोई हैरान था।
वहीं पार्वती पाठ पिंगुवा ने बताया कि शिशिर बीएसएफ में होने के कारण काफी समय से घर नहीं आया था। इसी बीच पार्वती का संबंध पड़ोस में रहने वाले सोमनाथ तिरिया से हो गया। इसके बाद पति-पत्नी में बातचीत भी बंद हो गई थी। इसके बाद योजनाबद्ध तरीके से गुरुवार को शिशिर की हत्या करवाई गई। एसपी ने बताया कि पार्वती के सोमनाथ से प्रेम प्रसंग की जानकारी उसके पति को 6 माह पूर्व से थी। पति ने पार्वती को रुपए देना भी बंद कर दिया था। इससे वो नाराज थी।
एसपी ने बताया कि पूर्व में भी उसने पति को खाने में जहर देकर मारने की कोशिश की थी, पर वो बच गया। इसके बाद प्रेमी के साथ मिलकर उसकी हत्या की योजना बनाई। इसमें 5 अन्य लोगों को घटना को अंजाम देने के लिए शामिल किया। उन्होंने बताया कि पति के मरने के बाद जो राशि मिलेगी उसमें से 3 लाख रुपए सुपारी लेने वाले को दिए जाने थे। वहीं, एडवांस के लिए मात्र 1500 रुपए दिए गए थे। डीएसपी ने कहा की घटना वाले दिन पांचों अपराधी 3 बाइक में सवार होकर चक्रधरपुर से बीएसएफ जवान का पीछा कर रहे थे।