Saturday , 21 April 2018
Palm Reading for Money : पाल्मिस्ट्री में बताया गया है कि व्यक्ति की हथेली में मौजूद कुछ रेखाओं को देखकर उनकी आर्थिक स्थिति को जाना जा सकता है। कुछ रेखाएं ऐसी होती हैं जिन्हें देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि व्यक्ति धनवान होगा। तो देखिए आपकी हथेली में ऐसी रेखाएं मौजूद हैं या नहीं।
हथेली भारी हो और उंगलियों का आधार भी बराबर है साथ ही भाग्य रेखा एक से अधिक हो तो यह संकेत है कि आपका भाग्य कई ओर से लाभ दिलाएगा। ऐसे व्यक्ति को अचानक धन लाभ मिलता है और करोड़पति बन जाता है।