Thursday , 19 April 2018
4000 रु सस्ता मिल रहा 50 घंटे बैटरी बैकअप देने वाला फोन : Pre GST Sale
नरेंद्र मोदी ट्रंप फैमिली को दिया भारत आने का न्योता,राष्ट्रपति बोले- ‘महान’ हैं भारतीय PM
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 30,813 अभ्यर्थियों का बिहार प्रारंभिक शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) का आवेदन रद्द कर दिया है. इन अभ्यर्थियों ने फॉर्म भरने में गड़बड़ी की थी. बिहार बोर्ड ने ऐसे अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी कर उन्हें सुधार का मौका दिया था लेकिन बावजूद इसके उन्होंने सुधार नहीं किया.जिन अभ्यर्थियों का आवेदन रद्द हुआ है उनमें से किसी ने फोटो अपलोड नहीं की है, तो किसी ने सिग्नेचर नहीं डाला है.
एबीसी, सीसीसी, जीएचजी जैसे फर्जी नाम के लोगों ने भी आवेदन किया था. जीएचजी के पिता का नाम एचजीएच है, वहीं सीसीसी के पिता का नाम ट्रिपल एक्स है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि ऐसा किस स्तर से हुआ.
TET के लिए ऑनलाइन आवेदन में हजारो आभियार्थी ने गलत जानकारी दे दी है. बिहार बोर्ड ने ऐसे अभियार्थी के लिस्ट www.bsebonline.net पर डाला है.उनके उनके एप्लीकेशन नंबर को भी डाला है. जारी लिस्ट में कई चौंकानेवाले खुलासे भी हुए हैं.
टीचर ट्रेनिंग क्वालिफिकेशन कॉलम को नहीं भरनेवाले (पेपर-1) : 284
टीचर ट्रेनिंग क्वालिफिकेशन कॉलम को नहीं भरनेवाले (पेपर-2) : 445
फीस के अमाउंट के अंतर को पे नहीं करने पर : 217
क्वालिफिकेशन डिटेल्स न देनेवाले : 502
फीस जमा नहीं करनेवाले : 27600
सिग्नेचर अपलोड नहीं किया : 53
फोटो अपलोड नहीं : 42
ऑथोराइजेशन लेटर अपलोड नहीं करने
पर्सनल डिटेल्स में अंतर सुधार न करनेवाले : 81
वाले (एपियरिंग कैंडिडेट) : 1528
पर्सनल डिटेल्स में महत्वपूर्ण बदलाव के साथ पैसे जमा नहीं करनेवाले : 61