लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अटल आवासीय विद्यालयों के नए शैक्षणिक सत्र 2024-25 का शुभारंभ किया और मेधावी छात्रों को पुरस्कार व प्रवेशित छात्रों को स्कूल बैग वितरण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि, श्रद्धेय अटल जी यही बात कहते थे कि अशिक्षा और अभाव से जो समाज सफलतापूर्वक मुकाबला कर ले…उसको सुरक्षित और समृद्ध होने से दुनिया की कोई ताकत रोक नहीं सकती।
एक सशक्त और समर्थ राष्ट्र की परिकल्पना तब साकार होगी जब समाज सुशिक्षित होगा, सभ्य होगा…’अटल आवासीय विद्यालय’ शिक्षा के एक मॉडल के रूप में आपके सामने प्रस्तुत किया गया है। हर गरीब के बच्चे को, हर वंचित के बच्चे को बिना भेदभाव के शिक्षा देने के लिए अगले सत्र के लिए हम लोगों ने बेसिक शिक्षा परिषद को 57 विद्यालयों का पैसा दे दिया है…57 अन्य जनपदों में ऐसे विद्यालय खुलने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा, रजिस्टर्ड श्रमिकों के बच्चे और निराश्रित बच्चे, जिन्होंने अपने माता या पिता को खोया है, उन बच्चों के लिए उनकी उम्र देखते हुए एक लिखित परीक्षा होनी चाहिए।