IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टेस्ट मैचों के सीरीज की शुरूआत हो गयी है। पहला मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया पहली पारी में मात्र 150 ही रन बना सकी। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहली पारी में सात विकेट खोकर 67 रन बनाए हैं।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक एलेक्स कैरी (19) और मिचेल स्टार्क (6) रन बनाकर खेल रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 14 के स्कोर पर अपना पहला विकेट मैकस्वीनी के रूप में खोया जिन्हें जसप्रीत बुमराह ने LBW आउट किया। बुमराह ने 19 के स्कोर पर ख्वाजा को अपना दूसरा शिकार बनाया, अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ भी LBW आउट हुए।
इसके बाद हर्षित राणा ने 31 के स्कोर पर ट्रेविस हेड को आउट कर भारत को चौथी सफलता दिलाई। मोहम्मद सिराज ने मिचेल मार्श को आउट किया। सिराज ने इसके बाद मार्नस लाबुशेन को आउट करके ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका दिया। बुमराह ने ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस को कैच आउट करवाया। भारत की ओर से बुमराह ने 4, सिराज ने दो और हर्षित ने एक विकेट लिया।
इससे पहले भारत की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई थी। टीम इंडिया के 11 बल्लेबाज मिलकर 50 ओवर भी बल्लेबाजी नहीं कर पाए। 49.3 ओवर में पूरी टीम सिमट गई। नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए। इसके अलावा ऋषभ पंत ने 37 और केएल राहुल ने 26 रन की पारी खेली। भारत की शुरुआत खराब रही थी। यशस्वी जायसवाल और तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए देवदत्त पडिक्कल खाता खोले बिना पवेलियन लौटे। विराट कोहली पांच रन और ध्रुव जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए। वॉशिंगटन सुंदर भी चार रन बना सके। पंत और नीतीश ने सातवें विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी निभाई। इस साझेदारी को कमिंस ने तोड़ा। पंत के आउट होते ही भारतीय पारी 150 रन पर सिमट गई।