Bangladesh News: हिंडन एयरबेस पर उतरा शेख हसीना का विमान, बांग्लादेश में हालात बेकाबू

Bangladesh News: बांग्लादेश में आरक्षण को लेकर मचे बवाल के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। हिंसा इतनी ज्यादा भड़क गई है कि उपद्रवियों की भीड़ ने पीएम आवास पर ही हमला बोल दिया है। शेख हसीना ने पीएम पद से इस्तीफा दे दिया है और देश छोड़कर भारत आ चुकी हैं। हिंडन एयरबेस पर शेख हसीना का विमान उतरा है। कहा जा रहा है कि, अब वह दिल्ली से लंदन की फ्लाइट लेने की तैयारी में है।

इस बीच बांग्लादेश की सेना ने कमान संभाल ली है और अंतरिम सरकार के गठन की तैयारी है। सेना के मुखिया वकार-उज-जमां ने कहा कि सत्ता का हस्तांतरण चल रहा है। एक अंतरिम सरकार का गठन किया जाएगा। सभी हत्याओं की जांच की जाएगी। सेना पर जनता को भरोसा रखना होगा। इसके साथ ही उन्होंने जनता से शांति की अपील भी की। उन्होंने जनता से अपील की, ‘आप हम लोगों पर भरोसा करें। साथ मिलकर काम करेंगे। कृपया मदद करें। हमें लड़ने से कुछ भी फायदा नहीं होगा। संघर्ष को टालिए। हम मिलकर एक सुंदर देश बनाएंगे।’

दिल्ली में बांग्लादेश उच्चायोग की बढ़ाई गई सुरक्षा
दिल्ली पुलिस ने शेख हसीना के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के मद्देनजर चाणक्यपुरी स्थित बांग्लादेश उच्चायोग की सुरक्षा बढ़ा दी है। एक अधिकारी ने कहा कि उच्चायोग के बाहर और अधिक बैरिकेड्स लगा दिए गए हैं और वहां तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ा दी गई है।

Related Articles

Back to top button