अमेरिका। सारी दुनिया में कोरोना संकट के चलते चारों तरफ तबाही का मंजर छाया हुआ है। इस वायरस की चपेट में आकर कितने करोड़ लोंगो ने अपनी जान गंवाई हैं। इधर,वैक्सीन बनाने में जुटे वैज्ञानिकों के लिए यह बड़ी चुनौती बन गई है, क्योंकि लोगों की उम्मीदें इन्हीं पर टिकी हैं। इस बीच अमेरिका से आई एक खबर ने लोगों को राहत की सांस लेने की बात कही है। अमेरिकी स्वास्थ्य सचिव एलेक्स अजार ने क्रिसमस से पहले कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करने की बात कही हैं।
फाइजर और मॉडर्ना कंपनी की वैक्सीन आने वाले दिनों में सबसे अधिक उपयोग प्राधिकरण प्राप्त करेंगे। कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में अब तक करीब 1.34 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं, और 2,66,873 मरीजों की मौत हुई है। अमेरिकी कंपनी फाइजर इंक और मॉडर्ना की ट्रायल सफलताओं ने उम्मीद जगाई है की जल्द ही कोरोना वैक्सीन आने वाले दिनों में लोंगो को प्राप्त होंगी। भारत में कोरोना वैक्सीन पर प्रकाश डालते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ.हर्षवर्धन से सोमवार बताया कि, आने वाले 3-4 महीनों के भीतर ही कोरोना वैक्सीन उपलब्ध कराई जाएगी और साथ ही लोगों को लगना भी शुरू हो जाएगी। आगे हर्षवर्धन ने लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने की बात कहते हुए मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग बनाये रखने की गुजारिश की।
