नई दिल्ली। योगी सरकार की कैबिनेट मंत्री कमला रानी वरुण की कोरोना संक्रमण से हुई मौत के बाद रिक्त हुई कानपुर की घाटमपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव की तैयारियां जोरों पर हैं। बसपा प्रमुख मायावती ने दिल्ली में एक बैठक के दौरान पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष कुलदीप शंखवार को घाटमपुर विधानसभा उपचुनाव में बहुजन समाज पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया है। बसपा प्रत्याशी कुलदीप संखवार तीन बार कानपुर देहात के जिला अध्यक्ष रहे हैं। बसपा सरकार में कुलदीप शंखवार पार्टी के जोनल कोआर्डिनेटर भी रहे थे।
