लखनऊ। उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ कोरोना के बढ़ते मामले को रोकने के लिए सक्रिय हैं। वह प्रदेश में कोरोना की चेन को तोड़नें में लगे हैं। इसको लेकर वह लगातार टीम 11 के साथ बैठक कर रहे हैं। इसके साथ ही वह जिलों में दौर करके वहां की जमीनी हकीकत भी देख रहे हैं।
दो दिवसीय दौरे से लौटे CM योगी आदित्यनाथ ने आज टीम 11 के साथ अपने सरकारी आवास पर बैठक की। इस दौरान उन्होंने कोरोना की चेन तोड़ने के लिए अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए। इसके साथ ही UP के सात जिलों में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर विशेष सतकर्ता बरतने के निर्देश दिए हैं।
CM योगी ने प्रदेश की राजधानी लखनऊ के साथ ही कानपुर, प्रयागराज, बरेली, गोरखपुर, झांसी व वाराणसी में लगातार बढ़ रहे मामलों पर सभी को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कोरोना की रफ्तार रोकने के लिए अग्रिम रणनीति बेहद जरूरी है।
