नई दिल्ली। चीन के साथ जारी तनाव के बीच भारतीय वायुसेना (IAF) प्रमुख आरकेएस भदौरिया पश्चिमी वायु कमान में फ्रंटलाइन एयर बेस के दौरे पर हैं। वायुसेना प्रमुख फ्रंटलाइन एयर बेस की परिचालन तैयारियों की समीक्षा करेंगे और यहां तैनात स्क्वाड्रनों के कॉम्बैट क्रू और एयरक्रू से मुलाकात करेंगे। इससे पहले आईएएफ चीफ ने रेजीडेंट फाइटर स्क्वाड्रन के साथ मिग -21 बाइसन को उड़ाया।
वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि वायुसेना प्रमुख आरकेएस भदौरिया ने गुरुवार को पश्चिमी एयर कमांड का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने बेस पर तैयारियों का जायजा लिया और सभी जवानों से बात की।’ इससे पहले जब भारत और चीन के बीच चल रहा तनाव चरम पर था, तब भी वायुसेना प्रमुख ने लेह-लद्दाख का दौरा किया था।
