नई दिल्ली: खत्म हुआ इंतजार, क्योंकि सामने आ गए है ऐश्वर्या राय बच्चन के कान लुक्स. 70वें कान फिल्म फेस्टिवल का हिस्सा बनने फ्रांस के शहर कान पहुंचीं ऐश्वर्या के दो लुक्स सामने आए हैं. इन दोनों ही लुक्स में ऐश्वर्या कहर ढा रही हैं. लॉरियल पेरिस इंडिया और ऐश्वर्या के फैन क्लब ने इसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. इसमें ऐश्वर्या ग्रीन डीपनेक ट्रांसपेरेट गाउन में काफी खूबसूरत लग रही हैं. यह मल्टीकलर ड्रेस उनपर खूब जच रहा है. यह अलग-अलग रंगों के फूलों से सजा हुआ है. ऐश्वर्या की इस ड्रेस को यनिना फैशन ने डिजाइन किया है. गाउन के साथ ऐश्वर्या ने मल्टीकलर रिंग और ब्रेसलेट पहना है.
Buy: True Match Lumi Powder Highlighter in Rose, Volume Million Lashes with Black Lacquer Liner, La Palette Nude in Rose #LifeAtCannes pic.twitter.com/F5mrsGPNmi
— L'Oréal Paris India (@LOrealParisIn) May 19, 2017
![]()