नई दिल्ली। अभिनेता अक्षय कुमार ने कोरोना महामारी के दौरान फिल्म बेलबॉटम की शूटिंग ख़त्म करने के बाद आनंद एल राय की फ़िल्म अतरंगी रे की शूटिंग शुरू कर दी है। फिल्म अतरंगी रे अगले साल रिलीज़ होगी। अक्षय ने स्वयं इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से दी। अक्षय ने सारा अली ख़ान के साथ एक तस्वीर शेयर करके लिखा- उन तीन जादुई शब्दों से जो आनंद मिलता है, उसका कोई मुकाबला नहीं- लाइट्स, कैमरा, एक्शन।
आनंद एल राय की फ़िल्म अतरंगी रे की शूटिंग शुरू कर रहा हूं। आप सबका प्यार और शुभकामनाएं चाहिए। फ़िल्म में एआर रहमान का संगीत होगा। फ़िल्म की कहानी हिमांशु शर्मा ने लिखी है। अतरंगी रे में अक्षय और सारा अली ख़ान के साथ धनुष भी लीड स्टार कास्ट में शामिल है। फ़िल्म में सारा अली ख़ान डबल रोल निभा रही हैं। सारा इससे पहले वरुण धवन के साथ कुली नम्बर 1 में नज़र आएंगी, जो क्रिसमस पर अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हो रही है।
