मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत केस (Sushant case) में सुशांत के पिता के के सिंह द्वारा बिहार में रिया चक्रवर्ती के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया था, वहीं इस मामले में मुंबई पुलिस पहले से ही छानबीन कर रही थी। इसी को लेकर रिया चक्रवती ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका डाली थी। मंगलवार को रिया की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। रिया ने बिहार में दर्ज एफआईआर को मुंबई ट्रांसफर करने की मांग की थी।
सुशांत सिंह राजपूत केस में आरोपी अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज प्राथमिकी को मुंबई ट्रांसफर करने मांग की है। हालांकि, पिछली सुनवाई में सुप्रीम कोर्ट को केंद्र ने बताया था कि बिहार सरकार की सिफारिश को उसने मान लिया है और मामला सीबीआई को दे दिया है। मगर महाराष्ट्र ने सीबीआई जांच का विरोध किया था। वहीं, अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने इस मामले पर सुनवाई से एक दिन पहले सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से कहा कि उसे इस मामले में ‘राजनीतिक एजेंडे में बलि का बकरा नहीं बनाया जाना चाहिए।’ फिल्हाल सीबीआई ने भी रिया समेत 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है।
