नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन और उनकी पत्नी नताशा दलाल इन दिनों क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं। विवाह के बाद पहली बार नताशा दलाल को मुंबई में स्पॉट किया गया, जिसमें नताशा कार से उतरते हुए दिख रही हैं। फोटो में नताशा दलाल ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं। उन्होंने ब्लैक स्वेटर के साथ मैचिंग पैन्ट पहन रखा है।
उन्होंने अपने एक हाथ में मोबाइल कैरी किया हुआ है। नताशा से विवाह के बाद एक्टर वरुण धवन ने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह पत्नी नताशा के साथ नजर आ रहे हैं। इस फोटो पर उनको सोशल मीडिया यूजर ने खूब बधाईयां भी दी। शादी के बाद वरुण धवन ने ट्वीट कर फैन्स को शुक्रिया भी कहा।
