नई दिल्ली। मशहूर गायिका नेहा कक्कड़ सोशल मीडिया पर अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। हाल ही में नेहा ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस के साथ अपना एक वीडियो साझा किया है। जिसमें वह बला की खूबसूरत लग रही हैं। नेहा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें वह ब्लैक साड़ी में सैक्सी वॉक करती नजर आ रही हैं। इस दौरान उन्होंने ब्लैक कलर की साड़ी और ब्लाउज पहना हुआ है।
नेहा का यह वीडियो उनके फैंस को भी काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो पर उनके पति रोहनप्रीत सिंह ने भी कमेंट दिया है। उन्होंने लिखा कि ‘ब्लैस्ड वॉइस, प्योर सोल, खूबसूरत लड़की और भी बहुत सारी क्वालिटीज और आप बहुत ही ज्यादा टैलेंटेड हो। भगवान आपका भला करे मेरी रानी’। विदित हो कि गायिका नेहा कक्कड़ इन दिनों सोनी टीवी के रिएलिटी शो इंडियन आइडल 12 की जज हैं। में नजर आ रही हैं। इस शो में नेहा बतौर जज नजर आ रही हैं।
