नई दिल्ली: कमल हासन की बेटी श्रुति हासन अपकमिंग फिल्म ‘संघमित्रा’ को प्रमोट करने के लिए कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंची हैं. फेस्टिवल के दौरान श्रुति ब्लैक रंग की Avaro Figlio गाउन में काफी गॉर्जियस लग रही हैं. श्रुति ने इस महोत्सव में पहली बार शिरकत की है. कान के माहौल के बारे में न्यूज एजेंसी आईएएनएस को श्रुति ने बताया, “यहां का माहौल अच्छा है और आसपास काफी उत्साह और रोमांच है, जिसमें आप खो जाते हैं. अपने करियर के शुरुआत में इस जगह पर होने से मैं कुछ खास महसूस कर रही हूं.” यह पूछे जाने पर कि क्या कान में होना उन्हें अच्छा लग रहा है तो एक्ट्रेस ने कहा कि लोगों से घिरा होने पर उन्हें खुशी होती है और वह घूमना पसंद करती हैं, तो कहीं भी वह खुशी ढूंढ लेती हैं.