मुंबई। बिहार के रहने वाले फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाईड केस (Sushant case) में बॉलीवुड एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ सुशांत के परिजनो ने बिहार में मुकदमा दर्ज करवाया था। यही नही इस केस में मुंबई पुलिस भी छानबीन में जुटी थी और अब सीबीआई ने भी रिया के खिलाफ मामला दर्ज किया है, साथ ही ईडी भी पूछताछ में जुटी है। लगातार रिया को लेकर सुशांत के फैंस में भी नाराजगी बनी हुई है। वहीं रिया ने सुप्रीम कोर्ट में एक हलफनामा दिया है। उन्होंने इसके तहत सुशांत सिंह राजपूत के पिता के के सिंह द्वारा लगाए गए आरोपों का जवाब दिया है। सभी आरोपों को खारिज करते हुए रिया ने हलफनामे में लिखा है कि मैं अर्जी डालती हूं कि यूनियन ऑफ इंडिया, बिहार राज्य, मुंबई पुलिस और पहले इंफॉर्मेंट ने जो सूचना दी है उसका जवाब देना चाहती हूं। एफआईआर 241, साल 2020 में राजीव नगर पुलिस स्टेशन में जो आरोप लगाए गए हैं, मैं उन्हें खारिज करती हूं।
रिया ने आगे लिखा कि सीबीआई सुशांत सिंह राजपूत केस में जो भी इंवेस्टिगेशन करती हैं मैं उसमें पूरा सपोर्ट करूंगी। हालांकि, बिहार पुलिस ने जिस तरह सीबीआई को केस दिया है वह लॉ के खिलाफ है। मुझे सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई को केस देने में कोई परेशानी नहीं, लेकिन अगर सीबीआई जांच करती है तो मैं चाहती हूं कि सुनवाई मुंबई के कोर्ट में हो, पटना के कोर्ट में नहीं।

रिया ने हलफनामे में आगे लिखा कि सुशांत सिंह राजपूत का केस जिस तरह सामने आ रहा है वह बिहार इलेक्शन के चलते हो रहा है। उन्होने आरोप लगाया है कि इस मामले में मीडिया ट्रायल भी किया जा रहा है। पटना में जो एफआईआर हुई है उसमें बिहार के मुख्यमंत्री का हाथ है। आपको बता दें कि रिया और उनके भाई शोविक चक्रवर्ती से ईडी पूछताछ कर रही है। इसके अलावा रिया के पिता और सुशांत की पूर्व बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी से भी पूछताछ जारी है।