नई दिल्ली। आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। अब मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने महेंद्र सिंह धोनी को जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि हम गलतियां करके बहुत कुछ सीखते हैं। इससे होने वाले अनुभव से जो हम सीखते हैं, वह हमें कोई नहीं सिखा सकता। यहां तक कि माही भाई भी नहीं। मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद मैच से पहले हार्दिक ने यह बात कही।
गुजरात टाइटंस को एक के बाद फाइनल में पहुंचाने वाले हार्दिक मुंबई इंडियंस में बतौर कप्तान लौटे हैं। हालांकि अभी तक का एमआई का सफर कुछ खास नहीं रहा है। मुंबई की टीम प्लेऑफ की दौड़ से बाहर होकर अब आत्मसम्मान की लड़ाई लड़ रही है। इस बीच हार्दिक के ऊपर टी20 वर्ल्डकप में उपकप्तानी की जिम्मेदारी भी आ गई है।
हार्दिक ने कहा कि गलतियों से सीखना एक अलग तरह का अनुभव है। यहां पर आप जो कुछ सीखते हैं, वैसा तो आपका कोई करीबी भी नहीं सिखा सकता है। आपके आदर्श भी इस बारे में आपको कुछ नहीं बता सकते। स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान हार्दिक ने इसी को लेकर धोनी का खासतौर पर जिक्र किया। पांड्या ने कहा कि कुछ हद तक माही भाई भी इस मामले में आपकी कोई मदद नहीं सकते। हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं हमेशा से वह शख्स रहा हूं, जो जिम्मेदारी उठाना चाहता है। मेरा मानना है कि जब आप जिम्मेदारी लेते हैं तो आप वह चीज आपकी हो जाती है। गलतियों के साथ भी मेरे लिए कुछ ऐसा ही है। मैं हमेशा गलतियों से सीखना चाहता हूं।