लखनऊ। रसोई में अहम भूमिका निभाने वाली काली मिर्च (Black pepper) सिर्फ मसालों को ही हिस्सा नहीं बल्कि इसके खास औषधीय गुण भी हैं। अगर आप सुबह खाली पेट गुनगुने पानी के साथ काली मिर्च का सेवन करते हैं तो यह आपके शरीर को बहुत सारे फायदे पहुंचा सकती है। आयुर्वैद में बताया गया है कि सुबह गर्म पानी के साथ कालीमिर्च का सेवन करने से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। इससे शरीर स्वस्थ बना रहता है। जाने और क्या क्या फाड़े होते हैं काली मिर्च के सेवन से…
खांसी
काली मिर्च चूर्ण, मधु, घृत, मिश्री का सेवन करें।
खुजली
काली मिर्च चूर्ण और गौ घृत का लेप, काली मिर्च चूर्ण और नारियल तेल का लेप करें।
दांतों में दर्द
काली मिर्च का काढ़ा पियें।

भूख
पानी में काली मिर्च चूर्ण डालकर पिएं।
घी की डकार
काली मिर्च चूर्ण, शहद या गुनगुने पानी के साथ लें।
सांस की बदबू
नमक के गुनगुने पानी से गरारे, काली मिर्च चूर्ण और शहद का सेवन करें।