झूठ बोलना एक आर्ट है, और हिंदुस्तान में ये आर्ट सबसे ज्यादा बहुओं के काम में आती है। दिन भर के काम के बाद भी जब उनकी सासू मां उन्हे समझ नहीं पाती हैं तो वे अंत में झूठ का सहारा लेती हैं। ये झूठ हानिरहित होते है और मजेदार भी। आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही कुछ विशेष झूठ के बारे में बताने जा रहे हैं जिनहे पढ़कर आपको मज़ा आ जाएगा।
आपके बेटे ने कहा
अगर कभी भी बहू को कुछ करने का मन होता है तो वह हमेशा अपने पति का नाम रख देती है कि आपके बेटे ने ऐसा कहा था कि… इससे सास नाराज नहीं होती है और बहू का काम भी बन जाता है।
मेरे पास समय नहीं था
यह एक बड़ा झूठ है, अगर सास कुछ काम न होने पर पूछें तो बहु बोल देती है कि उसके पास समय ही नहीं बचा, बहुत काम था।
आपके तोफ्हे मुझे बहुत पसंद है
सास की दी हुई चीजें काफी पुरानी और ओल्ड डिजाइन होती हैं फिर भी बहुएं बोलती है कि उन्हे उनके सारे गिफ्ट बहुत पसंद आएं।

आज बहुत काम था
हर बहू का ये सॉलिड बहाना होता है कि आज बहुत काम था। और अगर बहू ऑफिस वाली हुई, तब तो कहने ही क्या।
सब बाेलते हैं कि तुम ये बहुत बढि़या करती हो
बहूओं को खुद से बढ़ाई करनी हो, तो क्या करें। वो यहीं कहकर सास के सामने काम चला लेती हैं कि वो सब बोलते हैं कि तुम ये काम बहुत अच्छा करती हों।
आप बच्चों को ज्यादा संभाल पाती हैं
जब बच्चे सास के जिम्मे छोड़ने हों तो सास को मक्खन लगाना जरूरी होता है। ऐसे में बहूएं अक्सर कहते हुए दिखेगी कि बच्चे, दादी के बिना नहीं रूकते।