जब रिश्तों की बात होती है तो कुछ सीमायें होती जिनका आपको पालन करना चाहिए| हालाँकि ऐसा करने से रिश्ते मजबूत नहीं होते हैं लेकिन इनसे इस बात की पुष्टि होती है कि जीवन में आपकी कुछ बातें हैं जो सिर्फ आपके लिए हैं| हम आपको कुछ चीजें बता रहें हैं जो कि आपको अपने पार्टनर से शेयर नहीं करनी चाहिए|
अपनी सहेलियों के सीक्रेट्स
यह सबसे जरूरी बात है जो आपको अपनी बॉयफ्रेंड से कभी शेयर नहीं करनी चाहिए| आपकी फ्रेंड्स आप पर विश्वास करती हैं और आप अपनी आपसी बातों में गोपनीयता रखेंगी| क्यों कि वो भी आपके लिए ऐसा ही करती हैं| इसलिए इस विश्वास को कायम रखने की कोशिश करें| इसके अलावा लड़के, लड़कियों की आपसी बातों को ज्यादा समझते नहीं हैं, इसलिए इन्हे गोपनीय रखना ही उचित है|
आपका पासवर्ड
अपना पासवर्ड कभी भी बॉयफ्रेंड को नहीं बताएं| चाहे आप उस पर पूरा विश्वास करती हों या उससे बेइन्तिहां मोहब्बत करती हों लेकिन पासवर्ड एक ऐसी चीज है जो आपको कभी शेयर नहीं करनी चाहिए|

उसके परिवार के बारें में तुम्हारी नापसंद
यह अच्छा होगा कि इस बात को आप अपने बॉयफ्रेंड या अन्य किसी फ्रेंड को नहीं बताएं| आपमें से कई हैं जिनकी बॉयफ्रेंड की माँ या बहन से पटरी नहीं बैठती हो लेकिन ये बात उसे नहीं बताएं| बॉयफ्रेंड को ये सब बताने से उसे ना केवल दुःख होगा बल्कि हो सकता है वो आपसे नाता भी तोड़ ले|
अपनी अतीत के बारें में विस्तार से नहीं बताएं
चाहे आपने अपनी बॉयफ्रेंड को अपनी एक्स- बॉयफ्रेंड के बारें में बता दिया हो लेकिन उसे तुम्हारे बाते कल की ज्यादा जानकारी नहीं दें| इसे गोपनीय रखें| इसका ये मतलब नहीं कि आप उसे धोखे में रख रही हैं| यह सब इसलिए कि आप अनावश्यक परेशानी नहीं चाहती हैं|