नई दिल्ली। हम अपनी स्किन की खूबसूरत बनाये रखने के लिए क्या कुछ नही करते है। हर तरह की काॅस्मेटिक क्रीम और फेश वाॅश यूज करते हैं, लेकिन इन सबके बावजूद कभी-कभी स्किन पर निखार नही रहता है। इसलिए आपको काॅस्मेटिक चीजों के यूज को छोड़कर प्राकृतिक चीजों का इस्तेमाल करना चाहिए। जिससे एक तरफ चेहरे पर निखार आएगा। वहीं इसके कोई साइड इफेक्ट भी नही होंगे। प्राकृतिक चीजों में आप टमाटर का भी इस्तेमाल चेहरे को निखारने के लिए कर सकती हैं। टमाटर में मौजूद विटामिन सी, एंटी ऑक्सीडेंट, पोटैशियम, लाइकोपेन चेहरे को सुंदर बनाता है और रंग भी निखारता है। इसके अलावा टमाटर उम्र के प्रभाव को काबू करने में भी मददगार साबित होता है।
टमाटर के रस को चेहरे पर मसाज करें। टमाटर में मौजूद लाइकोपेन स्किन टोन को बेहतर करेगा और आपके चेहरे को तरो ताजा भी रखेगा। यदि चेहरे पर मुहांसों की समस्या से परेशान हैं तो टमाटर का इस्तेमाल जरूर करें। टमाटर का रस रोम छिद्रों तक आसानी से पहुंच जाएं। मसाज करने के 20 मिनट बाद चेहरे को वॉश कर लें। ऑयली स्किन के लिए टमाटर बेहद लाभदायक है। इससे चेहरे की मसाज करने से स्किन पर निखार आता है और स्किन ऑयल फ्री दिखायी देती है। दो चम्मच टमाटर के रस में दही और नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाने से झुुर्रियों से भी निजात मिलता है। इसके साथ ही टमाटर के इस्तेमाल से सर्न बर्न से बचा जा सकता है।
