हैदराबाद में पुलिस 65 किशोरों तथा उनके माता-पिता की एक साथ काउंसिलिंग करेगी, क्योंकि ये किशोर इसी सप्ताह के दौरान अलग-अलग इंटरनेट कैफे में पोर्न फिल्में (अश्लील फिल्में या ब्लू फिल्में) देखते हुए पकड़े गए थे.
जिन साइबर कैफे में ये बच्चे पकड़े गए, उनके खिलाफ भी 16 मामले दर्ज किए गए हैं, और उन पर लगे आरोपों में सिक्योरिटी कैमरा नहीं लगाने से लेकर नाबालिगों को पोर्न देखने देना तक शामिल है.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभिभावकों व माता-पिता से शिकायतें मिली थीं कि उनके बच्चे साइबर कैफे में असाधारण रूप से अधिक समय बिताते हैं, और कहते हैं कि उन्हें स्कूल का होमवर्क करने के लिए इंटरनेट तक पहुंच ज़रूरी है. इन शिकायतों के बाद इन किशोरों पर नज़र रखी गई, और इन्हें पकड़ा गया.