मंदसौर में पुलिस फायरिंग में हुई 7 किसानों की मौत के बाद आम आदमी पार्टी की मध्यप्रदेश यूनिट अपना विरोध दर्ज कराने के लिए सीएम शिवराज सिंह चौहान को कृषक मरण अवार्ड देने जा रही थी. इसी दौरान आप के कार्यकर्ताओं को अंबेडकर मैदान के पास पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
शिवराज के उपवास पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि शिवराज का उपवास, उपवास कम उपवास ज्यादा है. वीआईपी सुविधा के बीच और एसी की हवा में उपवास कर रहे हैं. केंद्र और राज्य में भाजपा की सरकार है, फिर भी शिवराज उपवास का ढोंग कर रहे हैं. खुद को किसान पुत्र कहने वाले शिवराज इतने बेशर्म हो गए हैं कि किसानों के आंदोलन और किसान हत्या के बीच वो नारियल पानी पी कर उपवास तोड़ रहे हैं.

आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने कहा कि ऐसी आत्महत्या कर रहे हैं किसान कि, पांच चिताएं रोज प्रदेश में किसानों की जलती है. शिवराज ने किसान को आत्महत्या के लिए मजबूर कर दिया और जब किसान अपने हक के लिए आवाज उठाने लगा तो उसकी गोली मार कर हत्या करवा दी गई.