यूपी दौरे के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह इस महीने के अंत तक तमिलनाडु दौरे पर जाएंगे। खबर है कि इस दौरान डीएमके और एआईएडीएमके के कुछ नेता और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। भाजपा में शामिल होने वाले नेताओं में पूर्व मंत्री और एआईएडीएमके नेता एन नागेंद्रन भी है। बता दें कि नागेंद्रन राजनीति के लिहाज से महत्वपूर्ण थेवर समुदाय से ताल्लुक रखते हैं।
शाह 22 अगस्त को अपने तीन दिवसीय यात्रा के दौरान तमिलनाडु पहुचेंगे। बीजेपी अध्यक्ष चेन्नई और कोयंबटूर में पार्टी नेताओं के साथ बैठक करेंगे। बीजेपी के सीनियर नेताओं का कहना है कि राज्य में पार्टी के ढांचे को मजबूत करने की कोशिश तेज हो गई है। अध्यक्ष साहब चाहते है कि पार्टी प्रदेश में हर हाल में दिखनी चाहिए।
