केंद्र सरकार द्वारा मवेशियों की खरीद-फरोख्त पर बैन लगाने के मुद्दे विपक्षी दलों के साथ अब बीजेपी नेता भी विरोध करने लगे हैं।
इस मामले को लेकर बीजेपी में भी कोहराम मचा हुआ है। इस मामले में मेघालय के एक और बीजेपी नेता बाचू मारक ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है।
उन्होंने ये इस्तीफ़ा राज्य में पार्टी अध्यक्ष शिबुन लिंगदोह को सौंप दिया है। बीफ बैन के मामले पर राज्य में एक हफ्ते के अंदर पार्टी के दूसरे बड़े नेता का इस्तीफा है।
इससे पहले नॉर्थ गारो हिल्स के जिला प्रमुख बर्नार्ड मार्क ने इस्तीफा दिया है। आपको बता दें की नार्थ ईस्ट में बीजेपी के ही नेता ही बीफ मामले में पार्टी का विरोध करने लगे हैं।

उनका कहना है कि बीफ खाना हमारे कल्चर का हिस्सा है। पार्टी की नॉन-सेक्युलर सोच को किसी जाति पर थोपना सही नहीं है।
गौरतलब है कि बाचु ने बीजेपी के केंद्र में तीन साल पूरे होने पर अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए बीफ पार्टी का न्यौता दिया था।
जिसके चलते उन्हें केंद्र सरकार की ओर से उन्हें चेतावनी भी दी गई थी। लेकिन उन्होंने बाद में फेसबुक के जरिए ही अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया।