सीपीएम ने शुक्रवार को आरोप लगाया है कि सही मायनों में लेफ्ट पार्टियां आरएसएस और उसके संगठनों की ओर से जानलेवा हमले का शिकार हो रही हैं, केरल में एलडीएफ ने दावा किया है कि सत्ता में वापसी के बाद से उनके छह कार्यकर्ता मारे गये हैं और कई अन्य कई घायल हुए हैं।
वभारत टाइम्स के अनुसार सीपीएम पोलित ब्यूरो ने एक बयान जारी कर कहा है,कि बीजेपी-आरएसएस के गुंडों द्वारा किए गए हमलों से इस झूठ की एक बार फिर पुष्टि हो गई है कि केरल में खास तौर पर कन्नूर में आरएसएस-बीजेपी के कार्यकर्ता हमले कर रहे हैं। गौरतलब है कि कन्नूर में सीपीएम की सभा के समीप गुरुवार को एक बम विस्फोट हुआ जिनकी उन्होंने निंदा की है.

सीपीएम ने कहा,कि वर्तमान एलडीएफ सरकार के सत्ता में आने के बाद कम समय में ही 6 सीपीएम कार्यकर्ताओं की हत्या की गई है और उसके कई अन्य कार्यकर्ता घायल हुए हैं। आरएसएस द्वारा शुरू किए गए क्रूर हमलों में पार्टी कार्यालय और उसके सदस्यों के घर बर्बाद कर दिए गए हैं। पोलित ब्यूरो आरएसएस-बीजेपी से इस तरह के हमलों को तत्काल रोकने की मांग करता है।