किफायती उड़ान सेवा देने वाली विमानन कंपनी गोएयर ने अपनी 11वीं सालगिरह पर 611 रुपये (बेस फेयर, फ्यूल सरचार्ज) में विमान टिकट दे रही है.
इससे पहले एक अन्य बजट एयरलाइन ‘एयरएशिया इंडिया’ ने भी ऐसा ही ऑफर पेश किया है, जिसमें कंपनी टैक्स सहित महज 899 रुपये में विमान टिकट दे रही है.

गोएयर के इस ऑफर के तहत 8 नवंबर के अंदर आप टिकट खरीद सकते हैं. कंपनी ने बताया है कि यह ऑफर 11 जनवरी, 2017 से 11 अप्रैल, 2017 के बीच यात्रा पर लागू होगा. कंपनी ने साथ ही बताया इस ऑफर के तहत खरीदी गई टिकटें रद्द कराने पर किसी तरह का रिफंड नहीं मिलेगा.
कंपनी की वेबसाइट पर जाकर जब हमने जांचा तो जनवरी में बेंगलुरु से हैदराबाद तक की यात्रा के लिए सारे टैक्स मिलाकर कुल 907 रुपये में टिकट मिल रहा है.