मुंबई। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ‘NCP’ के नेता माजिद मेमन ने Sushant Singh को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उन्होंने कहा कि सुशांत अपने जीवनकाल के दौरान उतने प्रसिद्ध नहीं हुए थे, जिनता कि वह मरने के बाद हो गए हैं। मेमन ने मीडिया में अभिनेता की मौत पर उठाए जा रहे मुद्दों को लेकर सवाल खड़ा किया है।
उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि ‘सुशांत अपने जीवनकाल के दौरान उतने प्रसिद्ध नहीं थे जितना कि वह मौत के बाद हो गए। मीडिया में वह स्थान जिस पर आजकल वह काबिज हैं, हमारे पीएम या अमेरिका के राष्ट्रपति से कहीं अधिक है!’ मेमन ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कहीं ज्यादा मीडिया का ध्यान अब सुशांत पर है।

वह उनके मामले को ज्यादा स्पेस दे रही है। मेमन ने कहा, ‘जब कोई अपराध जांच चरण में होता है, तो गोपनीयता को बनाए रखना पड़ता है। महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्र करने की प्रक्रिया में उठाए जा रहे हर कदम को सार्वजनिक करना सच्चाई और न्याय के हित पर प्रतिकूल प्रभाव डालता है।’