Friday , 27 April 2018
गौ मांस के नाम पर भीड़ द्वारा हत्या के खिलाफ आदिवासी और मुस्लिम समाज हुए एकजुट
DSP अय्यूब पंडित की मौत में शामिल आतंकी सज्जाद को सुरक्षा बलों ने मार गिराया
लगभग साढ़े 4 अरब साल पुरानी इस धरती पर अब तक ऐसा 5 बार हुआ है जब मानवजाती समेत, सबसे ज्यादा फैली प्रजातियां पूरी तरह विलुप्त हो गई हों. पांचवीं घटना में डायनॉसॉर से लेकर अधिकांश जीव जंतुओं तक का सफाया हो गया था और वैज्ञानिकों के मुताबिक अब यह धरती छठे महाविनाश के दौर में प्रवेश कर चुकी है. और वो समय बहुत जल्द आने वाला है.
नैशनल अकैडमी ऑफ साइंसेज के एक नए शोध में यह खुलासा हुआ है कि धरती पर चिड़िया से लेकर जिराफ तक हजारों जानवरों की प्रजातियों की संख्या कम होती जा रही है. वैज्ञानिकों ने जानवरों की घटती संख्या को वैश्विक महामारी करार दिया है और इसे छठे महाविनाश का हिस्सा बताया है. बीते 5 महाविनाश प्राकृतिक घटना माने जाते रहे हैं लेकिन वैज्ञानिकों के मुताबिक इस महाविनाश की वजह बड़ी संख्या में जानवरों के भौगोलिक क्षेत्र छिन जाने को बताया है. मेक्सिको सिटी की यूनिवर्सिटी में रिसर्चर गेरार्दो सेबायोश का कहना है कि यह शोध फिलहाल अकैडमिक रिसर्च पेपर के लिए लिखा गया है। अभी इसपर कुछ भी कहना ठीक नहीं होगा.