जी.एस.टी. काऊंसिल की रविवार को हुई बैठक में 66 प्रोडक्ट्स के टैक्स रेट घटा दिए हैं। वित्त मंत्री अरुण जेतली ने काऊंसिल की मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि 133 सामानों के जी.एस.टी. टैक्स रेट्स पर रिव्यू करने का प्रस्ताव मिला था।
इसमें से 66 सामानों के टैक्स रेट घटा दिए गए हैं। इसमें इंसुलिन पर टैक्स रेट 12 फीसदी से घटाकर 5 फीसदी कर दिया गया है। टोमैटो कैचअप, पैक्ड फूड्स और मसाले समेत कई प्रोडक्टस के रेट कम कर दिए गए हैं। जी.एस.टी. परिषद की अगली बैठक 18 जून को होगी।
1. 100 रुपए तक के सिनेमा टिकट पर 18 फीसदी जी.एस.टी. लगेगा और इससे अधिक की टिकट पर 28 फीसदी
2. स्कूल बैग पर 28 फीसदी और अगरबत्ती पर 5 फीसदी जीएसटी दर.

3. कंप्यूटर प्रिंटर पर 28 फीसदी जी.एस.टी. को घटाकर 18 फीसदी किया गया.
4. इंसुलिन और अगरबत्ती अब 5 फीसदी स्लैब में, स्कूल बैग पर लगेगा 28 फीसदी जी.एस.टी.