Friday , 20 April 2018
गुरुवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे विवि के मुख्य गेट के समीप आर्ट गैलरी के सामने पोस्टर लगाने को पहुंचे एसएफआई कार्यकर्ताओं और एबीवीपी कार्यकर्ताओं के बीच कहासुनी हुई। कुछ ही देर में लात घूंसों का दौर चल पड़ा। करीब दस मिनट तक छात्र भिड़ते रहे। इससे कैंपस में अफरातफरी मची रही।
दोनों छात्र संगठनों ने एक दूसरे के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर एबीवीपी के पांच कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है।
शिमला। हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में जारी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। एक बार फिर विश्वविद्यालय कैपस में पोस्टर लगाने को लेकर दो छात्र संगठनों के बीच झड़प की खबरें आई। एबीवीपी और एसएफआई के बीच हुई झड़प में चार छात्र घायल हुए हैं। इस ताजा हिंसा के बाद एचपीयू में तनाव का माहौल है।
विवि परिसर में हिंसा की यह एक माह में हुई चौथी बड़ी घटना है। इससे पूर्व एक अक्तूबर को छात्रावास में, उसके तीन दिनों के भीतर दोनों गुटों में आपसी टकराव और झड़पें होती रही हैं। परिसर में पुलिस के कड़े पहरे के बावजूद परिसर में हिंसा का दौर थमने का नाम नहीं ले रहा है।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस और विवि सुरक्षा कर्मियों ने बीच बचाव कर दोनों गुटों के कार्यकर्ताओं को शांत किया। इस घटना के लिए दोनों छात्र संगठन एक दूसरे को जिम्मेदार ठहराकर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। चौकी प्रभारी समरहिल को मामले की छानबीन की जिम्मेदारी दी गई है।