सहायता विशाखापत्तनम 83003, 83005, 83006, बीएसएनएल लैंड लाइन नं 0891-2746344, 0891-2746330
Friday , 20 April 2018
सपा के साथ सीटों के बंटवारे के मुद्दे पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने दिया दखल : यूपी चुनाव 2017
बीजेपी ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की सूची! आडवाणी, जोशी को नहीं मिली जगह
जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण कम से कम 32 लोग मारे गए और करीब 54 लोगों के घायल होने की खबर है यह घटना कल शनिवार देर रात करीब 11 बजे उस समय हुई जब ट्रेन जगदलपुर से भुवनेश्वर के लिए जा रही थी.
राहत और बचाव का काम जारी है. इस बीच, रेलवे ने हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं. घटना में मृतकों को 2-2 लाख, गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार, जबकि मामूली रूप से घायलों को 25-25 हजार रुपये बतौर मुआवज़ा देने का ऐलान किया गया है.घायलों को परबतीपुरम और रायगढ़ के दो अस्पतालों में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है.
ईस्ट कोस्ट रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी जेपी मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जगदलपुर-भुवनेश्वर एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या-18448) के सात कोच और इंजन कुनेरु स्टेशन के पास पटरी से उतर गए. इंजन के अलावा लगेज वैन, दो जनरल कोच, दो स्लीपर कोच, एक एसी थ्री टीयर और एक टू टीचर कोच पटरी से उतर गए.
रेल मंत्रालय द्वारा किए गए कई ट्वीट में जानकारी देते हुए बताया गया कि ‘कुल 4 दुर्घटना राहत वैन विभिन्न स्थानों से पहुंची हैं. घायलों को नजदीकी अस्पतालों तक पहुंचाने और उनके उपचार को प्राथमिकता दी जा रही है. रेल मंत्री सुरेश प्रभु व्यक्तिगत रूप से मामले की निगरानी कर रहे हैं. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर बचाव और राहत कार्यों को सुनिश्चित करने को कहा है.
कुनेरु स्टेशन रायगढ़ से 35 किलोमीटर दूर विजयनगरम में है और यह इलाका माओवाद से प्रभावित है.
यात्रियों को ब्रह्मपुर, पलासा और विजयनगरम तक निशुल्क पहुंचाने के लिए पांच बसों की व्यवस्था की गई है.
हेल्पलाइन रायगढ़ बीएसएनएल लैंड लाइन NO.06856-223400, 06856-223500 बीएसएनएल मोबाइलों 09439741181, 09439741071, एयरटेल 07681878777विजयनगरम में / सहायता लाइन ओपन स्कूल, 83331, 83332, 83333, 83334 बीएसएनएल लैंड लाइन: 08922-221202, 08922-221206
सहायता विशाखापत्तनम 83003, 83005, 83006, बीएसएनएल लैंड लाइन नं 0891-2746344, 0891-2746330
पढ़ें :- ओडिसा: बीफ़ के शक में बजरंग दल और VHP के कार्यकर्ताओं ने कंटेनर में आग लगाई