कोलकता। पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले वहां का राजनीतिक पारा बढ़ता जा रहा है। सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस के सामने बड़ी चुनौती है। एक के बाद एक पार्टी के बड़े चेहरे चुनाव से पहले उनका साथ छोड़ रहे हैं। वहीं, भाजपा लगातार तृणमूल कांग्रेस में सेंध लगाने में जुटी हुई है।
वहीं ममता बनर्जी भी रैलियों के माध्यम से हुंकार भर रही हैं। इस बीच ममता बनर्जी की टीएमसी के लिए एक और बुरी खबर है। टीएमसी के मौजूदा विधायक ने ममता बनर्जी को पत्र लिख इस बार विधानसभा चुनाव लड़ने में असमर्थता जताई है।
पश्चिम बंगाल के बर्धमान दक्षिण से विधायक रबिरंजन चट्टोपाध्याय ने बुधवार अपनी अपनी उम्र और सेहत का हवाला देते हुए कहा कि वह इस बार आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगे। 79 वर्षीय चट्टोपाध्याय ने टीएमसी प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी को पत्र लिख अपने फैसले से अवगत करा दिया है।
उन्होंने लगातार दो बार अवसर देने को लेकर ममता बनर्जी का आभार भी जताया है। बता दें कि, चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लेने वाले विधायक तनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण और विज्ञान और तकनीक और बायोटेक्नोलॉजी विभाग के मंत्री भी रह चुके हैं।
