हाल ही में पीएम मोदी मध्य प्रदेश में एक जनसभा को संबोधित करने गए थे।
इस कार्यक्रम में भीड़ इक्क्ठी करने के लिए 33 जिलों से 47500 लोगों को अमरकंटक भेजा गया। जिन्हे स्वच्छता की ट्रेनिंग के नाम पर 500 रुपए हर शख्स को दिए गए।
अमरकंटक में हुई इस जनसभा में शिवराज सरकार ने भीड़ जुटाने के लिए सरकारी धन का खुला दुरुपयोग किया।
शिवराज सिंह की नर्मदा सेवा यात्रा का समापन करने आए थे। जिसके लिए अख़बारों में एड भी दी गई थी।
यह पैसा राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के खाता नंबर 6310000100003239 दिया गया।

पीएम मोदी की जनसभा में भीड़ को जुटाने के लिए सरकारी खजानों में से ढ़ाई करोड़ से ज्यादा रूपये खर्च किये गए हैं।
कागजों में बताया गया है कि ये लोग प्रेरक हैं और सब स्वच्छता की ट्रेनिंग के लिए अमरकंटक जा रहे हैं। जिसके चलते इन सब को 500 रुपए ट्रेवल अलाउंस दिया गया है।
सभाओं में भीड़ जुटाने के लिए इस तरह का भ्रष्टाचार पहली बार देखने को मिल रहा है। बीजेपी के राज में ये सब खुल्लमखुल्ला हो रहा है। इससे ज्यादा खुला घोटाला क्या हो सकता है।