Thursday , 19 April 2018
महोबा के बाद मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी जाएंगे, जहां वो 51,000 करोड़ रुपये की लागत वाली 1500 किलोमीटर लंबी गैस पाइपलाइन और रेलवे पटरियों को दोहरा करने समेत कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं की शुरूआत करेंगे. पीएम मोदी ने गैस पाइपलाइन परियोजना ‘उर्जा गंगा’ के जरिए वाराणसी के लोगों को दो साल के अंदर कुकिंग गैस मुहैया कराएंगे.
महोबा में मोदी लोकसभा चुनाव के दौरान किए वादे को पूरा करने की नींव रखेंगे. महोबा में किसानों की सिंचाई की परेशानी दूर करने के लिए पीएम मोदी यहां प्रधानमंत्री सिंचाई योजना की शुरुआत करेंगे.गैस अथॉरिटी इंडिया लिमिटेड के अधिकारी ने बताया कि पाइप से सप्लाई होने वाली गैस नेचुरल गैस होती है. अन्य शहरों में जहां पाइप्ड गैस सिस्टम है वहां हर महीने एलपीजी के मुकाबले पाइप्ड गैस की लागत 100 रुपये कम आती है. इसके अलावा पाइप्ड गैस सिस्टम में लीकेज होने की स्थिति में उपभोक्ता को खतरा कम होता है. नेचुरल गैस का घनत्व कम होने की वजह से यह हवा में ऊपर उठ जाती है. जबकि एलपीजी हवा से भारी होने के कारण नीचे बैठ जाती है और आग लगने की स्थिति में उपभोक्ता के लिए खतरा बढ़ जाता है. साथ ही इस प्रोजेक्ट के पूरा होने के बाद बनारस के उपभोक्ताओं को गैस सिलिंडर बुक कराने में आने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी.
सिटी गैस सिस्टम के प्रोजेक्ट के तहत बनारस को फूलपुर- हल्दिया एंड बोकारो- धामरा गैस पाइप लाइन से जोड़ा जाएगा. इस प्रोजेक्ट के पूरा हो जाने पर बनारस के 12 लाख गैस उपभोक्ताओं को फायदा मिलेगा.सुबह 11 बजकर 10 मिनट पर मोदी दिल्ली से निकलेंगे और दोपहर 12.15 पर मध्य प्रदेश के खजुराहो एयरपोर्ट पहुंचेंगे. दोपहर 12.20 बजे खजुराहो एयरपोर्ट से हेलकॉप्टर से महोबा के लिए निकलेंगे और दोपहर 12.50 बजे महोबा हेलीपैड पहुंचेंगे.मोदी दोपहर 2.15 बजे महोबा हेलीपैड से वाराणसी के लिए निकलेंगे और दोपहर 3.55 बजे वाराणसी के डीएलडब्ल्यू हेलीपैड पहुंचेंगे. शाम 4.05 बजे डीएलडब्लू मैदान कार्यक्रम स्थल पहुंचेंगे और कई योजनाओं को लॉन्च करेंगे.दोपहर 1 बजे मोदी महोबा में छतरपुर रोड के पास कांशीराम कालोनी के सामने के मैदान में परिवर्तन रैली को संबोधित करेंगे.