NEET 2017 Result: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) आज राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा यानी नीट का परीक्षा परिणाम जारी करेगा. नतीजों की घोषणा Cbseresults.nic.in पर की जाएगी. NEET Result 2017 की घोषणा से मेडिकल कोर्सेज में दाखिला लेना चाह रहे लाखों विद्यार्थियों को राहत मिलेगी. गौरतलब है कि 12 जून को नीट के नतीजे पर लगी रोक को सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है और मद्रास हाई कोर्ट के फैसले पर स्टे लगा दिया है. कोर्ट ने कहा था कि कोई भी हाईकोर्ट इस मसले पर याचिका की सुनवाई न करे. सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई से कहा कि वह रिजल्ट जारी करे और काउंसलिंग शुरू करे.
NEET परीक्षा मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस प्रोग्राम्स में एडमिशन के लिए ली जाती है. लेकिन एम्स और जेआईपीएमईआर, पांडुचेरी को इस परीक्षा से छूट प्राप्त है. इस दोनों मेडिकल संस्थानों में दाखिले के लिए अलग से प्रवेश परीक्षा होती है.
उम्मीदवारों को लम्बा इंतजार कराने के बाद बोर्ड ने हाल ही में आंसर-की को चुनौती देने की प्रक्रिया पूरी की. सीबीएसई ने 7 मई को आयोजित इस परीक्षा के लिए आंसर-की जारी की थी और बोर्ड द्वारा 16 जून तक चुनौतियों को स्वीकार किया गया था.

मद्रास हाई कोर्ट के मदुरै बेंच ने 8 जून को नीट के नतीजे जारी करने पर रोक लगा दी थी. NEET Result 2017 पर रोक का मामला करीब 12 लाख अभ्यार्थियों के भविष्य से जुड़ा है. करीब साढे दस लाख छात्रों ने हिन्दी या अंग्रेजी भाषा में परीक्षा दी थी, जबकि करीब सवा से डेढ लाख छात्रों आठ क्षेत्रीय भाषाओं में परीक्षा में बैठे थे.