उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले से भारतीय जनता पार्टी के सांसद साक्षी महाराज का कहना है कि 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा राम मंदिर निर्माण शुरू करने के बाद ही चुनाव में उतरेगी। परिक्रमा मार्ग पर स्थित अपने आश्रम में शुक्रवार रात बातचीत करते हुए साक्षी ने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए पत्थर तराशने का काम जारी है।
गौरतलब है कि यह पहला मौका नहीं है जब साक्षी महाराज ने राम मंदिर पर बयान दिया हो। वह इससे पहले भी कई बार इस मामले पर बोल चुके हैं। कुछ महीने पहले ही साक्षी ने कहा था कि राम मंदिर बनाने का काम किसी सरकार का नहीं है, सरकार का काम केवल बाधा दूर करना है।
महाराज के मुताबिक राम मंदिर का निर्माण कभी थमा ही नहीं था और अब सारी प्रतिबंध और बाधाओं को दूर करने के लिए प्रयास जारी है। लोकसभा चुनाव से पहले हर हाल में सभी बाधाओं को दूर करके ही चुनाव मैदान में जाएंगे।

राष्ट्रपति चुनाव में जीत पर साक्षी ने कहा कि अब तो राम राष्ट्रपति भवन में भी बैठा दिए गए हैं। अब समय आ गया है कि भगवान राम को तम्बू से निकाल कर उन्हें एक सुंदर मंदिर में बैठाया जाए।