नई दिल्ली। राजस्थान में बीते एक माह से जारी सियासी घमासान अब थम चुका है। आज से शुरू हुए राजस्थान विधानसभा सत्र के पहले दिन बहस के बाद गहलोत सरकार ने ध्वनिमत से विश्वासमत जीत लिया। इसके साथ ही विधानसभा की कार्यवाही 21 अगस्त तक के लिए स्थगित कर दी गई है।
सदन में बहस के दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भारतीय जनता पार्टी पर जमकर हमला बोला। सीएम गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने राजस्थान की सरकार गिराने की भरकस कोशिस की लेकिन हमने उनका ये सपना चकनाचूर कर दिया।
