आपको ये जानकार ख़ुशी होगी कि रिलायंस जियो जल्द ही 4G सपोर्टिव लैपटॉप लॉन्च कर सकता है।
रिपोर्ट के मुकाबिक नए लैपटॉप में 13.3 इंच की फुल HD स्क्रीन होगी 4G सपोर्ट के साथ ये लैपटॉप HD वीडियो कॉलिंग कैमरा के साथ आएगा लैपटॉप में चिकलेट कीबोर्ड और मैगनीशियम एलॉय बॉडी दी जाएगी लैपटॉप को ठंडा रखने के लिए इसमें कुलिंग फैन लगाए जाएंगे जियो लैपटॉप क्वार्ड कोर इंटेल प्रिमियम प्रोसेसर और 4जीबी रैम के साथ आ सकते हैं कनेक्टीविटी फ्रंट के हिसाब से ये डिवाइस 4G, LTE, ब्लूटूछ , यूएसबी पोर्ट के सलाथ आ सकता है।

इस लैपटॉप में 4G सिम के लिए खास जगह होगी Phone Radar की रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी जियो ब्रांड के लैपटॉप पर काम कर रही है जो एपल के मैकबुक एयर की डिजाइन से मुलता जुलता होगा।
Phone Radar का दावा है कि जियो ने इस लैपटॉप के लिए ताइवानी कंपनी फैक्सकॉन से बात की है जो इसे तैयार कर सकती है।
हाल ही में सोशल मीडिया ट्विटर पर जियो के सेटअप बॉक्स की तस्वीर सामने आई थी खबर है कि कंपनी जल्द ही केबल इंडस्ट्री में एंट्री कर सकती है।