नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान से पहले सियासी पारा बढ़ता जा रहा है। बीजेपी और टीमएसी एक दूसरे पर हमलावर है। किसी भी मौके पर वह एक दूसरे पर हमला करने से नहीं चूक रहे हैं। इस बीच शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी पर संगीन आरोप लगाए हैं।
उन्होांने कहा कि वह चुनावों में पाकिस्तानियों का इस्तेमाल कर रही हैं। बता दें कि ममता बनर्जी भी इस बाद नंदीग्राम सीट से ही चुनाव लड़ रही हैं। यहां पर शुभेंदु अधिकारी भी बीजेपी की तरफ से मैदान में हैं। ऐसे में नंदीग्राम सीट पर सबसे ज्यादा लोगों की नजर टिकी हुई है।
इस बीच शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में कहा, ‘ममता बनर्जी को पश्चिम बंगाल में लोकतांत्रिक तरीके से हो रहा चुनाव पसंद नहीं आ रहा। कुछ घुसपैठियों और पाकिस्तानियों का इस्तेमाल कर उम्मीदवारों को रोका जा रहा है लेकिन पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही है।’
बीजेपी को केंद्र से हटाने के वाले ममता के बयान पर पलटवार करते हुए शुभेंदु ने कहा, ‘उस यूनाइटेड फ्रंट का क्या हुआ जिसकी बात ममता साल 2019 में कर रही थी? इससे पहले भी ममता ने कई बार दावा किया है कि वह केंद्र से बीजेपी को हटा देंगी।’
