Friday , 20 April 2018
यूपी के बदायूं जिले से इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है, जहां महज 500 रुपये के लिए एक युवक ने अपने पिता की हत्या कर दी.
इससे पहले परिजन कुछ समझ पाते तब तक इरशाद ने दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने इसहाक को गिरफ्तार कर लिया. ग्रामीणों के मुताबिक हत्यारोपी बेटे का इलाज मानसिक चिकित्सालय बरेली से चल रहा है और वह मंदबुद्धि है.
अपर पुलिस अधीक्षक :नगर: अनिल कुमार यादव ने बताया कि मूसाझाग थाना क्षेत्र के हथिनी भूड़ गांव निवासी इरशाद (50) से कल रात उसके बड़े बेटे इसहाक ने 500 रपये मांगे थे. रुपए नहीं देने पर दोनों के बीच कहा-सुनी हुई जिसके बाद इसहाक ने घर में रखी लोहे की अपने पिता के सिर पर मार दी.