Wednesday , 25 April 2018
बीते साल आठ नवम्बर को पीएम मोदी ने नकली नोटों के नेटवर्क को ख़त्म करने के लिए नोटबंदी लागू करने का फैसला लिया था। जारी की गई नई करेंसी के सुरक्षा फीचर के बारे में खूब बाते कही गई थीं लेकिन पीएम मोदी के सभी दावों को खोखला साबित करते हुए हाल ही में एनआईए और बीएसएफ ने 2000 के 40 नकली नोट बरामद किये हैं।
ख़बरों की माने तो पाक में बैठे तस्करों ने भारत-बांग्लादेश बॉर्डर के जरिए जाली नोटों की तस्करी शुरू कर दी है।
खबर के मुताबिक, तस्करी करने वाले असली नोट के 17 में से 11 सिक्युरिटी फीचर्स कॉपी करने में कामयाब हो गए हैं। इन नकली नोटों को पहचानना मुश्किल हो गया है। जांच से जुड़े अधिकारियों ने आशंका जाहिर की है जल्द ही ये नकली नोट भारतीय बाजार में पहुंच सकते हैं।
एनआईए और सीमा सुरक्षा बल बीएसएफ भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से अब तक कई लोगों को जाली नोटों के साथ पकड़ चुके हैं। ताजा मामला आठ फरवरी का बताया जा रहा है।
सूत्रों के मुताबिक, आठ फरवरी को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में अजीजुर रहमान नामक शख्स को दो हजार के 40 नकली नोटों के साथ पकड़ा गया था।