पश्चिम बंगाल के 24 परगना जिले में बदमाशों ने एक महिला के साथ छेड़छाड़ की कोशिश की और महिला ने जब उनका विरोध किया तो उसे चलती ट्रेन से नीचे फेंक दिया. रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी.
ग्रामीणों ने मंगलवार सुबह महिला को जख्मी हालत अवस्था में रेलवे पटरी के किनारे पाया, जिसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. आरपीएफ के एक अधिकारी के अनुसार महिला के सिर और पांव में गंभीर चोटें लगी हैं. सरकारी रेलवे पुलिस ने बताया कि महिला दो बच्चों की मां है.

अधिकारियों ने कहा कि हंसाबाद के लिए चलने वाली अंतिम लोकल ट्रेन में महिला सोमवार देर रात अकेले यात्रा कर रही थी. ट्रेन के हरोवा स्टेशन से निकलने के बाद बदमाशों ने महिला पर हमला किया. जब उसने छेड़छाड़ का विरोध किया, तो उसे ट्रेन से नीचे फेंक दिया गया.