उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनावों की पांचवे चरण की वोटिंग के दौरान प्रतापगढ़ ज़िले में मारपीट की घटना सामने आई है।
मामला कुछ यूँ है बाद इसके कृष्णा ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और रंजीता को अस्पताल में भर्ती कराया। पूलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।कि प्रतापगढ़ ज़िले के मांधाता इलाके में बसपा के समर्थकों ने महिला को वोट न देने पर जम कर पीटा। मत्तु के पुरवा गाँव के रहने वाले कृष्ण पटेल के परिवार को बसपा के उम्मीदवार के गुंडों ने डंडों से खूब मारा।
साथ ही कृष्ण पटेल की पत्नी रंजिचुनावि पटेल की नाक काटकर उसको बुरी तरह ज़ख़्मी कर दिया। इस बारे में कृष्णा पटेल ने बताया कि बसपा उम्मीदवार के समर्थक मतदान से पहले अपने पक्ष में वोट करने के लिए बोला था और ऐसा न करने पर मारने की धमकी दी थी।

कृष्णा ने आगे बताया कि सोमवार को बसपा प्रत्याशी के गुंडे आये और वोट के बारे में पूछने लगे। और न बताने पर परिवार वालों को मारन शुरू कर दिया। गुंडों ने सबसे ज्यादा कृष्णा की पत्नी को मारा, जिससे उसका सर फट गया और नाक काट गयी।