नोटबंदी को लेकर संसद में लगातार हंगामा हो रहा है. राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद ने कहा कि पीएम को सदन में होना चाहिए. पीएम सदन में होंगे तभी बहस होगी. पीएम सदन में आकर बयान क्यों नहीं देते. दरअसल पीएम आज पंजाब दौरे पर हैं इसलिए सदन में उपस्थित नहीं होंगे.
इससे पूर्व गुरुवार विपक्ष ने सदन में जमकर हंगामा किया क्योंकि लंच के बाद पीएम मोदी सदन की कार्यवाही में शामिल होने नहीं आए.

वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा पीएम मोदी कालेधन के समर्थन का आरोप कैसे लगा सकते हैं. अपने आरोपों को लेकर पीएम मोदी माफी मांगें. मायावती के इस बयान के बाद पूरा विपक्ष पीएम की माफी की मांग को लेकर हंगामा करने लगा जिसकी वजह से राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई.