भारतीय क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) ने हाल ही में पेशे से डॉक्टर, कोरियोग्राफर और यूट्यूबर धनश्री वर्मा से सगाई की है, जबसे उन्होने सगाई की तबसे सोशल मीडिया पर उनके रिश्ते की खूब चर्चा होती रहती है। दोनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फोटो और वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में धनश्री ने एक वीडियो शेयर किया था जिसमें वो पर्सनल प्रोटेक्शन इक्विपमेंट यानी पीपीई किट पहने बॉलीवुड सिंगर टोनी कक्कर के गाने ‘कुर्ता पजामा’ पर डांस करती दिखाई दी थीं। अब चहल ने मंगेतर धनश्री के साथ एक क्यूट रोमांटिक फोटो शेयर किया है जिसे उनके फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।
चहल ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा कि, ‘हम इस प्यार को एक फोटोग्राफ में रखते हैं।’ फोटो में जहां धनश्री मुस्कुराती नजर आ रही हैं वहीं चहल दोनों हाथों से दिल की शेप बनाते नजर आ रहे हैं। फोटो पर फैन्स ने उन्हें आगे की जिंदगी के लिए शुभकामनाएं दी हैं वहीं कुछ ने दोनों को क्यूट कपल कहा।
बता दें कि युजवेंद्र चहल और धनश्री ने 8 अगस्त को अपनी सगाई की घोषणा कर फैन्स को चौंका दिया था। किसी को आइडिया भी नहीं था कि दोनों ऐसा कुछ करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाले चहल ने इंस्टाग्राम पर रोका सेरेमनी की फोटो शेयर की थी। इसी तरह धनश्री ने भी अपने सोशल मीडिया पर इस फंक्शन की फोटो शेयर कर अपने फैन्स को बताया था।
धनश्री की बात करें तो उन्होंने मेडिकल की पढ़ाई की है, लेकिन पेशे से वह एक यूट्यूबर हैं अपने चैनल पर बॉलीवुड गानों को रिक्रिएट करती हैं। धनश्री के इंस्टाग्राम फॉलोअर्स की संख्या कई लाखों में है। धनश्री के डांस वीडियोज के व्यूज भी लाखों में हैं। उनकी खुद की डांस कंपनी भी है। इन सबके अलावा धनश्री टिकटॉक पर भी खूब धूम मचा चुकी हैं।