नई दिल्ली। भारत और इंग्लैंड के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरूआत हो चुकी है। पहले टेस्ट मैच का आज तीसरा दिन था। तीसरे दिन टीम इंडिया ने इंग्लैंड को आलआउट करके बल्लेबाजी शुरू की। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने एक के बाद एक कुछ ही समय में भारत के छह विकेट चटका दिए।
वहीं, तीसरे दिन के मैच समाप्ति तक इंग्लैंड मजबूत स्थिति में थी। भारतीय टीम 74 ओवर में 6 विकेट खोकर 257 रन बना चुकी है, लेकिन अभी भी भारतीय टीम पर फॉलो-ऑन का खतरा मंडरा रहा है।
तीसरे दिन के खेल की शुरुआत इंग्लैंड ने 8 विकेट पर 555 रन से आगे शुरू की, लेकिन टीम पहले सेशन में 578 रन पर ऑलआउट हो गई। इसके बाद भारतीय टीम ने पहली पारी में बल्लेबाजी शुरू की तो दिन का खेल खत्म होने तक 74 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 257 रन बना लिए। वॉशिंग्टन सुंदर 33 रन बनाकर और आर अश्विन 8 रन बनाकर नाबाद लौटे हैं। भारत अभी भी 321 रन पीछे है।
