नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) अंपायरों की डेवलपमेंट पैनल में भारत की दो महिला अंपायरों जनानी नारायणन और वृंदा राठी को बुधवार को शामिल किया गया। इससे अब आईसीसी के महिला अंपायरों की तादात बढ़कर 12 हो गई है। 34 साल की नारायणन साल 2018 से ही घरेलू टूर्नामेंट्स में अंपायरिंग करती आ रही हैं।
नारायणन ने कहा, ‘यह जानकर बहुत अच्छा लगता है कि वृंदा और मुझे आईसीसी के डिवेलपमेंट पैनल में शामिल किया गया है। यह मुझे मैदान पर सीनियरों से सीखने और आने वाले वर्षों में खुद में सुधार करने का मौका देता है। 90 के दशक के बाद से ही क्रिकेट मेरी दिनचर्या का हिस्सा बन गया है और मैं उच्च स्तर पर इस खेल से जुड़ा रहना चाहती हूं।’
NEWS📰: Indian female umpires Janani Narayanan and Vrinda Rathi have been named in the International Panel of ICC Development Umpires.
Details ➡️ https://t.co/ulRiMRRadu pic.twitter.com/lW08HDHECG
![]()
— BCCI Women (@BCCIWomen) March 18, 2020
वहीं, 31 साल की राठी ने करियर की शुरुआत स्कोरर के रूप में की थी और बाद में अंपायर बन गईं। राठी भी 2018 के बाद से ही घरेलू टूर्नमेंटों में अंपायरिंग कर रही हैं। राठी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि आईसीसी के डिवेलपमेंट पैनल में मेरा नाम होना मेरे लिए गर्व की बात है क्योंकि इससे मेरे लिए नए रास्ते खुल गए हैं। मुझे यकीन है कि मुझे पैनल के अन्य सदस्यों से बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।’
उन्होंने कहा, ‘मैंने क्रिकेट खेला और स्कोरर के रूप में भी काम किया है। यह मेरे लिए एक स्वाभाविक प्रगति थी और जिस तरह से चीजें सामने आई हैं उससे मैं खुश हूं।’